Friday, February 19, 2010

जिस शान से कोई जान से गया , वो शान सलामत रहती है,
ये जान तो आनी जानी है इस जान की कोई बात नहीं।

पुणे १४ जनवरी : सूचना के अधिकार के हथियार की मदद से , भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत तेज़ तर्रार कार्यकर्त्ता सतीश शेट्टी को अज्ञात हमलावरों ने मार डाला । श्री शेट्टी ने महाराष्ट्र के कई भूमि घोटालों का भन्दाफोड़ किया था । पहली बार उनका नाम तब सुर्ख़ियों में आया था जब करीब एक दशक पहले पुणे मुंबई एक्स्प्रेस्स्वे पर बड़े भू खण्डों को कौड़ियों के मोल हस्तात्न्त्रित किये जाने के रस्ते में रुकावट बन गए थे । उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसी सार्वजनिक संपत्तियों को बचाने में सफलता हासिल की। एक अनुमान के अनुसार उन्होने कई अरब रुपये के मूल्य की जन संपत्तियों को भू माफियों के हाथ लगने से बचाया।

मामले का दुखद पहलू ये है की मेरी जानकारी के अनुसार अभी तक कातिल हिरासत में नहीं लिए जा सके हैं । अपने समाज के इन नायकों की सुरक्षा के लिए हम कब जागरूक होंगे???

No comments:

Post a Comment